उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे ने पैसों के लिए पिता को कुल्हाड़ी से काट उतारा मौत के घाट - प्रतापगढ़ में बुजुर्ग की हत्या

यूपी के प्रतापगढ़ में बेची गई जमीन के पैसा ना देने पर बेटे ने कुल्हाडी से काटकर पिता की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मृतक के परिजन
मृतक के परिजन

By

Published : May 9, 2021, 9:19 PM IST

प्रतापगढ़ :जिले के तनहाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में पुत्र ने पारिवारिक रंजिश में पिता की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. मृत रामसूरत गांव नरसिंहपुर चौकी दीवानगंज थाना क्षेत्र कंधई के निवासी थे. सड़क किनारे घर बनाकर बुजुर्ग रामसूरत अकेले रहते थे.

इनका पूरा परिवार गांव में रहता था. रविवार सुबह बुजुर्ग का खून से लथपथ शव देखकर पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में प्रथम दृष्ट्या पाया कि बुजुर्ग की हत्या कहीं और की गई है. उनका शव घर के सामने लाकर छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें-थाईलैंड कॉलगर्ल केस: IPS अमिताभ ठाकुर ने की सांसद के बेटे पर FIR दर्ज करने की मांग

जानें पूरा मामला

कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी के अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में संपत्ति के विवाद में पुत्र ने पिता की हत्या कर दी. थानाक्षेत्र कंधई के ग्राम नरसिंहपुर गांव के पास सड़क किनारे गांव के ही बुजुर्ग रामसूरत (उम्र लगभग 70 वर्ष) के मिले शव के संबंध में पुलिस ने जांच की.

पता चला कि कुछ दिन पूर्व रामसूरत वर्मा ने अपनी जमीन बेची थी. जमीन बिक्री से मिला पैसा उनका बड़ा बेटा रामशिरोमणि वर्मा मांग रहा था. राम सूरत वर्मा द्वारा पैसे ना देने पर बड़े बेटे रामशिरोमणि वर्मा ने कुल्हाड़ी से काटकर पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details