प्रतापगढ़: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए जिले से मिट्टी और जल भेज गया है. विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जिला महामंत्री राम आसरे की मौजूगी में मिट्टी और गंगा जल को अयोध्या भेजा गया.
आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी. मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री रामआसरे की मौजूदगी में जिले के मां बेल्हा देवी मंदिर की मिट्टी और गंगा जल अयोध्या के लिए भेजा गया है. पौराणिक तीर्थ समेत गौमुख से लाए गए गंगा जल की पूजा अर्चना के बाद कलश को विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों द्वारा डाकघर से पोस्ट द्वारा भेजी गई. इस अवसर पर विहिप के मनोज मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री राम आसरे पाल ,विमल सिंह, रजनीश, बजरंग दल के नवीन पाल आदि मौजूद रहे.