प्रतापगढ़: जिले की कंधई थाना क्षेत्र के दिलीपपुर बाजार में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन का जनता पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है. लॉकडाउन के बीच सब्जी की दुकानों पर भीड़ दिखाई देती है. शुक्रवार को भी बाजारों में यही हाल रहा.
बाजारों में लोगों की सुबह से ही भारी भीड़ जुटी रही. बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए लोग सब्जी खरीदते रहे. प्रतापगढ़ जिले में पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने जुटी हुई है. कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिलीपपुर में लगने वाले बाजार में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं.
खरीददारी करते समय लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते. सुबह 6:00 से 10:00 के बीच में जरूरतमंद चीजों की दुकानें खुलती हैं, लेकिन इसके बावजूद बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए लोगों में सामान खरीदने की होड़ लगी रहती है. वहीं पुलिस की अपील का भी लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है.
पुलिस लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी हुई है. बता दें कि पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन है. इस दौरान जरूरी सामानों की दुकानें निश्चित समय के लिए खुलती है.
ये भी पढ़ें-जानें क्यों प्रतापगढ़ में जामा मस्जिद को किया गया सील