प्रतापगढ़:जिले में मवेशियों की तस्करी लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिले में एक और ताजा मामला सामने आया है. मामला हथिगवां थाना के खिदिरपुर गांव का है. तस्करों ने शनिवार को अपनी ट्रक से पुलिस की बोलेरो में टक्कर मार दी. हालांकि घटना में एसओ समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. उसके बाद पुलिस ने पशु तस्करों को घेरकर पकड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
जानें पूरा मामला
जिले में शनिवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर मवेशी तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम सक्रिय हुई थी. गोवंश तस्करों ने ट्रक से पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसके बाद तस्करों द्वारा पुलिस की कार पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया. बेखौफ बदमाश यहीं नहीं रुके. पुलिस टीम पर तमंचे से फायर भी किया, जिसके बाद वह ट्रक लेकर भागने लगे. हालांकि हथिगवा पुलिस ने तस्करों का पीछा करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
ट्रक रोकने पर तस्करों ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर - प्रतापगढ़ पुलिस
यूपी के प्रतापगढ़ में मवेशियों की तस्करी करने वालों को रोकने पर तस्करों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस द्वारा चेकिंग करने के मकसद से गाड़ी रोकने पर तस्करों ने ट्रक से पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी.
तस्कर ने पुलिस की जीप में मारी टक्कर.
ट्रक से 2 दर्जन से अधिक मवेशी बरामद किए गए हैं. इस दौरान 1 तस्कर मौका पाकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फरार हुए तस्कर को पुलिस घंटों तक जंगलों में ढूंढती रही, लेकिन तस्करों का कहीं कोई पता नहीं चला.