प्रतापगढ़ः जिले के रामपुर खास में आयोजित चुनावी जनसभा में सांसद संगम लाल गुप्ता की जुबान फिसल गई. वह बोले प्रधानमंत्री को भारत देश भाजपा मुक्त कराना है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. उनके इस वीडियो को लेकर विपक्ष के नेता तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सांसद प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा हार्ट सीट के निवाड़ीया गांव में एक चुनावी कार्यक्रम मे पहुंचे हुए थे. वहां वह जनता को संबोधित कर रहे थे. उनके संबोधन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बोल रहे हैं मोदी जी ने भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है.