उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में छह पुलिसकर्मी राष्ट्रपति पदक व शौर्य चिन्ह से सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने 6 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पदक और शौर्य चिन्ह से सम्मानित किया.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा आजादी की हीरक जयंती पर 6 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पदक और शौर्य चिन्ह प्रदान किया गया

By

Published : Aug 15, 2022, 3:42 PM IST

प्रतापगढ़ःदेश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ परजनपद के 6 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पदक और शौर्य चिन्ह से सम्मानित किया गया. इन सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किया. जश्न-ए-आजादी की हीरक जयंती के मौके पर पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया. सलामी और राष्ट्रगान के बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों को संबोधित किया.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सेवानिवृति रेडियो उप निरीक्षक सदाशिव पांडेय के सीने पर मेडल लगाकर प्रमाणपत्र प्रदान किया. सदाशिव को यह मेडल 26 जनवरी 2020 को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किया था. इसे सोमवार को सेवानिवृत्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान किया गया. इनके साथ ही महानिदेशक पुलिस देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा महानिदेशक पुलिस पदक से आरक्षी हरेंद्र सिंह को भी सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह शौर्य गोल्ड मेडल न प्रशस्ति पत्र दिया गया.

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा आजादी की हीरक जयंती पर 6 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पदक और शौर्य चिन्ह प्रदान किया गया

यह भी पढ़ें-हमीरपुर के वीरपुरुष ने आजादी के लिए पत्नी के साथ काटी थी जेल

इनके अलावा एयरपोर्ट प्रयागराज से सम्बद्ध निरीक्षक अम्बिका कुमारी, कुंडा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, हथिगवां थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह को सिल्वर मेडल सीने पर लगाकर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इसी तरह आरक्षी डी.आर. प्रेम शंकर सिंह को भी उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह सीने पर लगाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details