उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 6 गिरफ्तार - प्रतापगढ़ ताजा खबर

प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा और पांच कारतूस और एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : Nov 18, 2020, 10:28 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा और पांच कारतूस और एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है.

एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर शहरी व ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस अभियान चला रही है. इसी के अंतर्गत फतनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद सिंह की खास सूचना मिली की 6 बदमाश फतनपुर के अंतर्गत दूबे ढाबा पूरेबदल के पास खड़े हैं. वहीं फतनपुर पुलिस मुखबिर की सूचना पर वहां पहुंची. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.

पुलिस मुठभेड़ के दौरान बोलेरो सवार 6 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर, 5 कारतूस व घटना में प्रयुक्त बोलोरो गाड़ी बरामद की गई है. वहीं गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद फैसल, साहिल, विवेक सोनी, सदाशिव दुबे, आकाश दुबे, मोनू यादव थाना रानीगंज प्रतापगढ़ के सभी रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details