उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: राइस मिल व्यापारी से लूट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार - राइस मिल व्यापारी से लूट

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पिछले दिनों हुई राइस व्यवसायी से लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से छह लाख 78 हजार 4 सौ रुपये, एक अदद पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, एक अदद तमंचा और दो अदद जिन्दा कारतूस, घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल , एक अदद मारूती अर्टिगा कार बरामद की है.

राइस मिल व्यापारी  से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
राइस मिल व्यापारी से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Feb 20, 2021, 8:07 AM IST

प्रतापगढ़:जिले में पिछले दिनों राइस मिल व्यापारी से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर छह लाख 78 हजार 4 सौ रुपये, एक अदद पिस्टल,दो जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक अदद तमंचा.303 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर ,घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल , एक अदद मारूती अर्टिगा कार बरामद की गई है.

जानिए पूरा मामला

13 जनवरी की सुबह को 9:00 बजे थाना क्षेत्र कन्हई के मंगरौराबाजार में गल्ला व्यवसाई अमर जी चौरसिया पुत्र हरे राम चौरसिया निवासी शिवपुरम कटा रोड मंगरौरा बाजार में ऑफिस से प्रवेश करते समय दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अभियुक्तों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद आरोपियों ने चालक को धक्का मारते हुए पैसे सा भरा बैग लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

छह आरोपी गिरफ्तार

शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की. पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 06 लाख 78 हजार 400 रुपये, एक अदद पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस.32 बोर,एक अदद तमंचा.303 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर ,घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल , एक अदद मारूती अर्टिगा कार बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details