उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर उतरकर नियमों का पालन करवा रहे हैं SI नरेंद्र सिंह - si narendra singh

प्रतापगढ़ में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए SI नरेंद्र सिंह ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ अंबेडकर चौराहे पर चेकिंग कर रहे हैं.

सड़क पर उतरकर नियमों का पालन करवा रहे हैं SI नरेंद्र सिंह.
सड़क पर उतरकर नियमों का पालन करवा रहे हैं SI नरेंद्र सिंह.

By

Published : May 6, 2021, 6:00 AM IST

प्रतापगढ़: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन स्तर से प्रदेश में दो दिवसीय वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में बाजार बंद हैं, लेकिन कुछ लोग सड़कों पर बेवजह भी निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. मास्क न पहनने वालों का भी चालान काटा जा रहा है. जिले में साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार को होती है. जिसके चलते 5 दिनों का और लॉकडाउन बढ़ा दिया गया था. सरकार की नई गाइडलाइन के बाद अब बाजार सोमवार सुबह 7 बजे खुलेंगे. इस दौरान डॉक्टरों के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए SI नरेंद्र सिंह ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ अंबेडकर चौराहे पर चेकिंग कर रहे हैं.

नरेंद्र सिंह SI ट्रैफिक ने बताया कि जो लोग बेवजह घरों से निकल रहे है. एसपी आकाश तोमर के निर्देश पर पूरे जनपद में नागरिक पुलिस और यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया है कि लॉकडाउन में किसी तरह का वाहन नहीं चलना चाहिए. लॉकडाउन के नियमों का पालन होना चाहिए. उन्हीं के निर्देश पर विभिन्न चौराहों पर चेकिंग जा रही है. उन्हीं गाड़ियों को छोड़ा जा रहा है. जो इमरजेंसी मे दवाइयां लेने जा रही हैं. नरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 135 ई चालान किया गया है. जिसमें फोर व्हीलर और टू व्हीलर, ऑटो आदि गाड़ियां हैं. मास्क न लगाने वाले लोगों को पहली बार 1000 का जुर्माना वह दूसरी बार 10,000 हजार का जुर्माना लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 64 लाख रुपए का सोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details