प्रतापगढ़: कानपुर नगर में बदमाश और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में प्रतापगढ़ का लाल शहीद हो गया है. एसआई अनूप कुमार सिंह की शहादत की खबर मिलते ही उनके घर पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. कानपुर नगर में हुई बदमाश और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, इसमें एक एसआई अनूप कुमार सिंह प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. एसआई अनूप कुमार सिंह के शहीद होने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार द्विवेदी शहीद एसआई के घर पहुंचे और शहीद परिवार को सांत्वना दी. विश्वनाथगंज विधायक आरके वर्मा ने भी परिवार के बीच पहुंचकर सांत्वना दी. अनूप कुमार सिंह 2013-2014 बैच के एसआई थे.
शहीद के घर पर मचा कोहराम
शहीद अनूप कुमार सिंह का पैतृक घर जनपद के मांधाता थाना क्षेत्र के बेल खरी गांव में था. सिपाही अनूप कुमार सिंह के शहीद होने की सूचना परिवार को दी गई तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. हर कोई परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहा है. परिवार में पिता रमेश बहादुर सिंह रिटायर्ड रेलकर्मी और मां जड़ा वती सिंह ग्रहणी हैं.