उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीश मेहरोत्रा बार काउंसिल के अध्यक्ष निर्वाचित - बार काउंसिल के अध्यक्ष

उ. प्र. राज्य विधिज्ञ परिषद प्रयागराज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह अध्यक्ष के पदों पर रविवार को चुनाव हुए. इसमें बरेली से सदस्य श्रीश कुमार मल्होत्रा ने अपने प्रतिद्वंदी मधुसूदन त्रिपाठी को 2 मतों से पराजित करते हुए बाजी मार ली.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Jul 4, 2021, 10:39 PM IST

प्रयागराज:उ. प्र. राज्य विधिज्ञ परिषद प्रयागराज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह अध्यक्ष के पदों पर रविवार को हुए चुनाव में बरेली से सदस्य श्रीश कुमार मल्होत्रा ने बाजी मारी है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मधुसूदन त्रिपाठी को 2 मतों से पराजित कर दिया. अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 4 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें इमरान माबूद खान और प्रशांत सिंह अटल ने अपने पर्चे वापस ले लिए.

श्रीश कुमार मल्होत्रा और मधुसूदन त्रिपाठी के बीच सीधे मुकाबले में श्रीश कुमार को कुल 14 मत मिले जबकि, मधुसूदन त्रिपाठी को 12 मत प्राप्त हुए. चुनाव में बार काउंसिल के सभी 25 सदस्यों और महाधिवक्ता सहित कुल 26 लोगों ने मतदान किया. इसी प्रकार से उपाध्यक्ष पद पर लखनऊ के प्रदीप कुमार सिंह और प्रयागराज के राकेश पाठक के बीच मुकाबला बराबरी का रहा. दोनों को 13-13 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार से इन दोनों को आपसी सहमति के आधार पर 6-6 माह का कार्यकाल दिया जाएगा. सह अध्यक्ष के लिए अखिलेश कुमार अवस्थी, पंकज मिश्र, जय नारायण पांडे, प्रशांत सिंह अटल और शिव किशोर गौड़ को निर्वाचित घोषित किया गया है. इन सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल 6 जुलाई से 1 वर्ष के लिए होगा.

बता दें कि बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य समितियों का कार्यकाल एक वर्ष के लिए होता है. संयोग से पिछले दो चुनावों से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर दो-दो लोग विजयी होते रहे हैं. जिससे एक अध्यक्ष को 6 माह का कार्यकाल ही मिल पाता था. इस बार अध्यक्ष पद पर तो एक ही उम्मीदवार जीता है, लेकिन उपाध्यक्ष पर फिर से दो लोगों के जीतने से कार्यकाल बांटना पड़ेगा.

हालांकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने छः माह के कार्यकाल बंटवारे को अवैध करार दिया था, जिससे पिछले छः माह के दूसरे अध्यक्ष को हटाते हुए एक कमेटी गठित की गई थी. उसे नए अध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. दोबारा अवैध रुप से पदों का बंटवारा कर बार काउंसिल ने साबित किया कि वह नहीं सुधरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details