प्रतापगढ़ :बदमाशों ने जेठवारा थाने के नरायनपुर के पास शनिवार को दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी को बीच सड़क पर लूटना शुरू कर दिया. वहीं, लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने सर्राफा कारोबारी को गोली भी मार दी. व्यापारी के पैर में गोली मारकर ज्वेलरी भरे बैग को लुटरे लूटकर फरार हो गए. घायल व्यापारी को आनन-फानन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने किया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं, घायल व्यापारी को आनन-फानन स्थानीय लोग अस्पताल ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. लूट की घटना में गोली लगने से घायल व्यापारी जेठवारा थाने के महराजगंज का अमृत लाल सोनी ग्राहकों के लिए बनाए सोने और चांदी के जेवर लेकर डिलीवरी देने घर से निकला था. अभी महज डेढ़ किमी राम वन गमन मार्ग पर सराय आनादेव के पास ही पहुंचा था कि एक अपाचे बाइक पर सवार दो लुटेरे पीछे से आए और उसे धक्का मारकर गिरा दिए. इसके बाद वे साइकल में टंगा वैग छीनने लगे. इसका विरोध करने पर लुटेरों ने फायर झोंक दिया. बुलेट अमृतलाल के पैर को बेधते हुए निकल गई. इसके बाद लुटेरों ने बैग छीन लिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए.
इसे भी पढे़ंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा