प्रतापगढ़: मान्धाता के उडी का डीह गांव एक 7 साल के बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस घटना में जांच की बात कह रही है.
मानधाता थाना क्षेत्र के उड़ी का डीह गांव में शुक्रवार की शाम को अनुराग पटेल नाम का बच्चा गायब हो गया था. परिजन रात भर बच्चे को ढूंढते रहे. इस दौरान बच्चा उन्हें नहीं मिला. वहीं शनिवार की सुबह बच्चे का शव पास के बगीचे से मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.