प्रतापगढ़: जिले की पुलिस ने खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले तेज बहादुर को रोडवेज की बस से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय तेज बहादुर लखनऊ जा रहा था. मुखबिर से सूचना मिलने पर प्रतापगढ़ और लालगंज की पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने रोडवेज बस को नया पुरवा नहर पुलिया पर रोककर उसमें से तेज बहादुर को गिरफ्तार कर लिया. तेज बहादुर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. उसने खुद के अपहरण की सूचना परिजनों को देकर 30 लाख की फिरौती की मांग भी की थी.
यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत और 2 जख्मी
अपने अपहरण की रची कहानी
पुलिस के पूछताछ करने पर पता चला कि तेज बहादुर ने कई व्यक्तियों से कई लाख रुपये उधार ले रखे थे. उसने 10-12 लोगों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर भी पैसा लिया थी. हांलाकि वह उनकी नौकरी नहीं लगवा पाया. इसी कारण उसने खुद के अपहरण की योजना बनाई. वह 4 मार्च को अपने घर से लखनऊ चला गया और वहां से अपनी पत्नी और एक परिचित महिला के मोबाइल पर मैसेज किया कि तेज बहादुर का अपहरण हो गया है और वो मेरे कब्जे में है.