उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले को पुलिस ने दबोचा, जानें क्यों किया ऐसा - प्रतापगढ़ पुलिस

प्रतापगढ़ पुलिस ने खुद की अपहरण की साजिश रचने वाले तेज बहादुर को रोडवेज की बस से गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के खिलाफ षड्यंत्र करके अपने अपहरण की झूठी सूचना देकर पैसे मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला गिरफ्तार
खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2021, 6:09 PM IST

प्रतापगढ़: जिले की पुलिस ने खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले तेज बहादुर को रोडवेज की बस से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय तेज बहादुर लखनऊ जा रहा था. मुखबिर से सूचना मिलने पर प्रतापगढ़ और लालगंज की पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने रोडवेज बस को नया पुरवा नहर पुलिया पर रोककर उसमें से तेज बहादुर को गिरफ्तार कर लिया. तेज बहादुर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. उसने खुद के अपहरण की सूचना परिजनों को देकर 30 लाख की फिरौती की मांग भी की थी.

यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत और 2 जख्मी

अपने अपहरण की रची कहानी

पुलिस के पूछताछ करने पर पता चला कि तेज बहादुर ने कई व्यक्तियों से कई लाख रुपये उधार ले रखे थे. उसने 10-12 लोगों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर भी पैसा लिया थी. हांलाकि वह उनकी नौकरी नहीं लगवा पाया. इसी कारण उसने खुद के अपहरण की योजना बनाई. वह 4 मार्च को अपने घर से लखनऊ चला गया और वहां से अपनी पत्नी और एक परिचित महिला के मोबाइल पर मैसेज किया कि तेज बहादुर का अपहरण हो गया है और वो मेरे कब्जे में है.

पिता ने लिखवाई रिपोर्ट

तेज बहादुर ने बताया कि उसे लगा था कि मैसेज को पढ़कर उसके पिता अपनी जमीन बेच कर पैसे की व्यवस्था कर देंगे. उन पैसों से उसका काम बन जाएगा. इसके बाद वह जिन से पैसा लिया है, उनको इस मामले में झूठा फंसा देगा. इससे उसे लोगों का पैसा भी नहीं देना पड़ेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. उसके पिता ने घबराकर उसके अपहरण का मुकदमा लिखवा दिया.

पुलिस को मिलेगा इनाम

अभियुक्त के खिलाफ षड्यंत्र करके अपने अपहरण की झूठी सूचना देकर पैसे मांगने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी शिव हरी मीणा के आदेश पर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम और स्वाट टीम को 5000 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details