उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में बवाल, मीडिया कर्मी पर सुरक्षाकर्मी ने तान दी बंदूक, देखें वीडियो - प्रतापगढ़ में मीडिया कर्मी से विवाद

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मी ने मीडिया कर्मी द्वारा अस्पताल में फैली अव्यवस्था की फोटो खींचने पर बंदूक तान दी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में मीडिया कर्मी पर सुरक्षाकर्मी ने तानी बंदूक
प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में मीडिया कर्मी पर सुरक्षाकर्मी ने तानी बंदूक

By

Published : Nov 11, 2022, 10:34 PM IST

प्रतापगढ़ः जनपद के मेडिकल कॉलेज में एक मीडिया कर्मी अस्पताल में फैली अव्यवस्था की फोटो खींच रहा था. इससे नाराज वहां के सुरक्षा कर्मी ने मीडिया कर्मी से बदसलूकी शुरू कर दी. आरोप है कि सुरक्षाकर्मी ने मीडिया कर्मी पर बंदूक तान दी. जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. विवाद के बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में मीडिया कर्मी पर सुरक्षाकर्मी द्वारा बंदूक तानने पर हुआ विवाद

प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज (Pratap Bahadur Medical College) परिसर में मरीजों और तीमारदारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों की गुंडई का मामला सामने आया है. जहां शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में गंदगी का अंबार और अव्यवस्था की तस्वीरों को कैद करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से सुरक्षाकर्मियों का विवाद हो गया. जहां व्यवस्था की तस्वीरों को मीडिया कर्मी अपने कैमरे में कैद करने के दौरान सुरक्षाकर्मी ने माडिया कर्मी पर बंदूक तान दी. जिसे लेकर सुरक्षाकर्मी और मीडिया कर्मी से विवाद हो गया.

सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस (Nagar Kotwali Police) भी मौके पर पहुंच गई. जहां उन्होंने मामले को शांत कराया. विवाद की सूचना पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आदेश दीपक (Medical College Principal Dr Adesh Deepak) ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का अश्वासन दिया. इसके बाद मीडिया कर्मी शांत हुए.

यह भी पढ़ें- उन्नाव में बेटे ने पिता को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details