उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: डीएम आवास पर पत्नी संग धरने पर बैठे SDM, डीएम पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - एसडीएम विनीत उपाध्याय

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार को एसडीएम विनीत उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ डीएम आवास पर धरने पर बैठ गए. एसडीएम विनीत उपाध्याय ने डीएम डॉ. रूपेश कुमार और एडीएम शत्रुघ्न पर भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

एसडीएम विनीत उपाध्याय
एसडीएम विनीत उपाध्याय

By

Published : Sep 25, 2020, 6:08 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में तैनात अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय ने शुक्रवार को जिलाधिकारी आवास पर अपनी पत्नी के संग धरने पर बैठ गए. दोपहर 12 बजे से धरने पर बैठे एसडीएम ने डीएम डॉ. रूपेश कुमार और एडीएम शत्रुघ्न पर भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. एसडीएम को मनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं पर विनीत उपाध्याय आरोपी अफसरों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. एसडीएम के धरने से डीएम आवास पर हड़कंप मच गया है. सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

विवादों से रहा है नाता
कई दिनों से कहीं और पोस्टिंग ने होने की वजह से एसडीएम विनीत उपाध्याय परेशान हैं. सदर, रानीगंज,और लालगंज में इससे पहले इनकी तैनाती हुई थी, लेकिन अक्सर विवादों में रहने के चलते यह अधिक दिन तक कहीं नहीं टिक पाए. लालगंज में एसडीएम पद पर तैनाती के दौरान विनीत उपाध्याय अधिवक्ताओं से भिड़ गए थे. जमीन विवाद के एक मामले में वह बार एसोसिएशन अध्यक्ष के घर में घुस गए और उनके पिता को उठा लाए थे. जिसके बाद लालगंज में अधिवक्ताओं ने उन्हें घेर लिया था, इस दौरान एसडीएम विनीत उपाध्याय एक होमगार्ड की राइफल छीन कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के ऊपर तान दी थी. जिसके बाद बाद सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था.

डीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप
तनाव पूर्ण हालात के चलते विनीत उपाध्याय को लालगंज से हटाकर प्रतापगढ़ का अतिरिक्त एसडीएम बना दिया गया था. शुक्रवार सुबह 11 बजे एसडीएम विनीत उपाध्याय जिलाधिकारी आवास अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और हंगामा करने लगे. एसडीएम ने जिलाधिकारी और एडीएम के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. डीएम रूपेश कुमार हंगामा देख अपने आवास पर चले गए. एसडीएम विनीत उपाध्याय अभी भी डीएम आवास के कार्यालय में धरने पर हैं. एसडीएम विनीत उपाध्याय आरोपी अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details