उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जांच के लिए 25 लोगों के सैम्पल मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेजे गए - प्रतापगढ़ समाचार

यूपी के प्रतापगढ़ में 25 लोगों के सैम्पल परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेजा गया है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने दी.

covid-19 in pratapgarh
मुख्य चिकित्साधिकारी

By

Published : Apr 14, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद से कुल 120 सैम्पल परीक्षण हेतु लखनऊ एवं मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेजे गए थे, जिसमें 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना संक्रमितों को जनपद के एल-1 इकाई सीएचसी कोटवा (बनी) भेज दिया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दिनांक 13.04.2020 को 25 लोगों के सैम्पल परीक्षण हेतु मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेजे गए हैं. जनपद के तीन संक्रमित क्षेत्र जामा मस्जिद अर्बन, नरसिंहगढ़ (देल्हूपुर) एवं सबलगढ़ (डेरवा) में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वृहद स्तर पर घर-घर सर्वे, चिन्हीकरण, सैनिटाइजेशन का कार्य 5 किलोमीटर क्षेत्र में किया जा रहा है, जो आगे भी चलता रहेगा.

मुख्य चिकित्साधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में जिला चिकित्सालय सहित सभी ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में परीक्षण का कार्य कराया जा रहा है. समस्त चिकित्सीय इकाईयों को आवश्यक सुरक्षा सामग्री जैसे फेस मास्क, हैण्ड ग्लब्स, सैनिटाइजर, पीपीई किट उपलब्ध करा दी गई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details