उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 18 से चलेगी साकेत एक्सप्रेस ट्रेन - saket express will run from october 18

प्रतापगढ़ से मुम्बई जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. फैजाबाद (अयोध्या) से चलने वाली साकेत एक्सप्रेस का संचालन 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इससे जिले के लोगों की बड़ी राहत मिलेगी.

प्रतापगढ़ जंक्शन.
प्रतापगढ़ जंक्शन.

By

Published : Oct 12, 2020, 12:09 PM IST

प्रतापगढ़:प्रतापगढ़ से मुम्बई जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. फैजाबाद (अयोध्या) से चलने वाली साकेत एक्सप्रेस का संचालन 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. रेलवे बोर्ड का पत्र सोमवार को आने के बाद से इसका टिकट भी मिलने लगेगा. हालांकि अभी इसे स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा. लखनऊ से प्रतापगढ़ रास्ते होते हुए यशवंतपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी 21 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके अलावा प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस को भी 31 अक्टूबर से संचालित किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, अभी तक प्रतापगढ़ के रास्ते सिर्फ एक ट्रेन धनबाद-फिरोजपुर का संचालन हो रहा है. हालांकि रेलवे ने नई दिल्ली से पूरी के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू कर दिया है. रेलवे ने 18 अक्टूबर से फैजाबाद से प्रतापगढ़ के रास्ते मुम्बई तक जाने वाली साकेत एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय किया है. इसमें जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अभी तक प्रतापगढ़ से मुम्बई जाने वाली कोई भी ट्रेन नहीं चल रही थी. सोमवार से इसका आरक्षण टिकट भी मिलने लगेगा. उधर, लखनऊ-यशवंतपुर ट्रेन का भी संचालन 21 अक्टूबर से शुरू होगा. प्रतापगढ़ से भोपाल एक्सप्रेस 31 अक्टूबर से चलेगी, जो प्रतापगढ़ से चलने वाली पहली ट्रेन होगी.


इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि कुछ ट्रेनों का टिकट दिया जा रहा है. संचालन की सूचना जल्द ही आएगी. हालांकि कुछ ट्रेनों की आ चुकी है. बता दें कि साकेत एक्सप्रेस प्रतापगढ़ वालों के लिए काफी महत्वपूर्ण ट्रेन है. जिले के भारी संख्या में लोग मुम्बई में रहते हैं और बिजनेस करते हैं. काफी समय से इसकी मांग भी की जाने लगी थी. इस ट्रेन के संचालन की सूचना के बाद लोगों में उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details