प्रतापगढ़ःजनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां सामूहिक विवाह योजना ग्राम प्रधान ने खुद ही सामूहिक विवाह में शादी रचा ली. इस अनोखी शादी के गवाह ग्राम प्रधान के परिजन भी बने. ग्राम प्रधान ने बताया कि फिजूल खर्ची और वीआईपी शादी प्रथा रोकने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है.
सीडीओ ईशा प्रिया ने बताया कि 18 जनवरी को शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन फुलवारी में आयोजित किया गया. शादी में कुल 725 जोड़ों का पंजीकरण व सत्यापन के बाद उनके धर्म व रीति रिवाज से शादी कराई गई. इसके अलावा जिले के तमाम ब्लॉकों में शादी का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया. शहर में हुई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में प्रधान ने खुद ही अपनी शादी कर सबको हैरान कर दिया. सदर विकास खंड के भंगवा के ग्राम प्रधान रोहित कुमार ने सामूहिक विवाह में सरकारी बैंड बाजे के साथ मांधाता थाना क्षेत्र के भदोही की रहने वाली अमीषा के साथ धूमधाम से शादी रचाई. सीडीओ ने कहा कि आमतौर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना में गरीब जोड़े की ही शादी कराई जाती थी. इस सामूहिक विवाह योजना में हाई प्रोफाइल और आर्थिक रूप से मजबूत व्यक्ति सामूहिक विवाह से दूरी रहता है. लेकिन प्रधान द्वारा अपना विवाह कर लोगों को एक संदेश दिया है.