उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: बैंक ऑफ बड़ौदा में खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी - बैंक ऑफ बड़ौदा में खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी

यूपी के प्रतापगढ़ में लालगंज स्थित सगरा सुंदरपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा में खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी सुबह लोगों को पता चली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

etv bharat
बैंक ऑफ बड़ौदा में खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी

By

Published : Feb 22, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:लालगंज कोतवाली के सगरा सुंदरपुर बाजार में मौजूद बैंक ऑफ बड़ौदा में शुक्रवार रात खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने लाखों का सामना चोरी कर लिया. चोर कैश का बॉक्स नहीं खोल सके. महाशिवरात्रि के चलते शुक्रवार को बैंक बंद था.

बैंक ऑफ बड़ौदा में खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी हुई.

सुबह लोगों ने बैंक की खिड़की टूटी देखी तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.

बैंक मैनेजर मोहित सचान ने बताया कि चोर कैश बॉक्स नहीं तोड़ सके, जिससे लाखों रुपये बैंक के बच गए. चोर बैंक में रखा सारा सामान उठा ले गए. साथ ही सीसीटीवी भी तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-प्रतापगढ़: तीन दिवसीय 'राष्ट्रीय एकता महोत्सव 2020' का आगाज

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details