प्रतापगढ़: जौनपुर जिले के सिंगरामऊ के रहने वाले आलोक कुमार सुलतानपुर जिले में एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे. देर रात नगर कोतवाली के गोंडे गांव के पास सफारी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में सफारी सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर दोनों युवकों को प्रयागराज रेफर कर दिया.
प्रतापगढ़: सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी सफारी, एक की मौत - प्रतापगढ़ सड़क हादसा
यूपी के प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार सफारी अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में सफारी सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौत हो गई. दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसा
सड़क हादसे में एक की मौत
- युवक जौनपुर जिले के सिंगरामऊ इलाके के बताए जा रहे हैं.
- नगर कोतवाली के गोंडे गांव के पास हुआ हादसा.
- गाड़ी में मौजूद ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
- दो लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया.
- घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, वहीं ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें -फर्रुखाबादः कांवरियों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत, कई घायल
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST