प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर चार लोग सवार थे. जिनमें युवक, उसकी पत्नी और दो बच्चे शामिल थे. कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों लोग उछलकर दूर जा गिरे. हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्रा मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हादसा नगर कोतवाली के पृथ्वीगंज पृथ्वीगंज कस्बे के शिवदयाल गंज के पास हुआ. शनिवार की सुबह मनोज सिंह अपनी पत्नी सीमा (34), बेटी सपना (10) और बेटे शिवम (8) को बाइक से लेकर ससुराल जा रहा था. पृथ्वीगंज कस्बे के शिवदयाल गंज के पास पीछे से कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही चारों बाइक के साथ सड़क पर गिर गए और घायल हो गए.