प्रतापगढ़: जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़नपुर गांव के पास कटरा रोड की ओर जा रहा ट्रक अचानक रुका, जिसके कारण पीछे चल रहा ऑटो अनियंत्रित होकर टकरा गया. घटना में महिला सहित छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
बड़नपुर गांव के पास कटरा रोड पर सोमवार को कटरा मेंदनीगंज चौराहे की ओर जा रहा ट्रक रुका. इसके चलते पीछे से सवारियों को लेकर कुंडा जा रहा ऑटो अनियंत्रित हो गया और टकरा गया. इस दौरान अयोध्या से अग्निवीर सेना भर्ती मेला से घर लौट रहे बाघराय थाना क्षेत्र के सियारामगंज गांव के अमित, उमरी गांव के सचिन सिंह, सतार गांव के रवि यादव, कुंडा के मलावा छजईपुर गांव के अंकित यादव, बलदी का पुरवा गांव के दिलीप और बाघराय थाना क्षेत्र के शुकूलपुर गांव की उर्मिला गंभीर रूप से घायल हो गए.