उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ने लगाए अचानकर ब्रेक तो अनियंत्रित हुआ ऑटो, 6 घायल - मलावा छजईपुर गांव

प्रतापगढ़ में ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते ऑटो अनियंत्रित होकर टकरा गया. हादसे में महिला समेत छह लोग घायल हुए हैं.

सड़क हादसे में घायल लोग
सड़क हादसे में घायल लोग

By

Published : Nov 28, 2022, 6:44 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़नपुर गांव के पास कटरा रोड की ओर जा रहा ट्रक अचानक रुका, जिसके कारण पीछे चल रहा ऑटो अनियंत्रित होकर टकरा गया. घटना में महिला सहित छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बड़नपुर गांव के पास कटरा रोड पर सोमवार को कटरा मेंदनीगंज चौराहे की ओर जा रहा ट्रक रुका. इसके चलते पीछे से सवारियों को लेकर कुंडा जा रहा ऑटो अनियंत्रित हो गया और टकरा गया. इस दौरान अयोध्या से अग्निवीर सेना भर्ती मेला से घर लौट रहे बाघराय थाना क्षेत्र के सियारामगंज गांव के अमित, उमरी गांव के सचिन सिंह, सतार गांव के रवि यादव, कुंडा के मलावा छजईपुर गांव के अंकित यादव, बलदी का पुरवा गांव के दिलीप और बाघराय थाना क्षेत्र के शुकूलपुर गांव की उर्मिला गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उर्मिला औप दिलीप की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया है. सेना भर्ती से लौटे अभ्यथियों ने बताया कि रोडवेज डिपो पर कुंडा की तरफ जाने को बस नहीं मिली इससे वह मजबूर होकर टेंपो से घर जा रहे थे.

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरगनर में 14 साल पहले हुई बुजुर्ग हत्या मामले में महिला को हुई उम्रकैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details