प्रतापगढ़: जिले का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर गर्भ में मारे जा शिशुओं पर अंकुश लगाने के लिए रविवार से अभियान शुरू करने जा रहा है. इसकी सूचना देने वाले को सीएमओ 60 हजार का इनाम देंगे. इसके लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मुखबिर योजना के तहत स्टीकर में सबसे ऊपर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का पोस्टर बनाकर चस्पा किया जा रहा है. प्रसव से पूर्व लिंग जांच और चयनित गर्भपात को दंडनीय अपराध बताते हुए लोगों से सूचना देने की अपील की गई है.
पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत गठित सलाहकार समिति के पदाधिकारियों, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट के साथ जिले के 16 पदाधिकारी शामिल हैं, उनके नाम पदनाम और मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. आम जनमानस से अपील की गई है कि किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर यदि लिंग परीक्षण की कोई जानकारी हो, तो संबंधित अधिकारियों को सूचित करें. ये सूचना पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. इस बाबत सीएमओ जीएम शुक्ल ने बताया कि लिंग परीक्षण कानूनन संघेय अपराध है और लिंग परीक्षण पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिर योजना चला रखी है.