उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में सो रहे रिटायर्ड दारोगा को खिड़की से मारी गोली, हालत गंभीर - प्रतापगढ़ ताजा खबर

प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिटायर्ड दारोगा को पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी गई. गोली लगने से घायल रिटायर्ड दारोगा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में गांव के 5 लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

घर में सो रहे रिटायर्ड दारोगा को खिड़की से मारी गोली
घर में सो रहे रिटायर्ड दारोगा को खिड़की से मारी गोली

By

Published : Jun 11, 2021, 1:39 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के अंदर सो रहे रिटायर्ड दारोगा को रंजिश के चलते खिड़की से गोली मार दी गई. आधी रात रिटायर्ड दारोगा को गोली मारने की घटना से हड़कंप मच गया. पेट व हाथ में गोली लगने से घायल रिटायर्ड दारोगा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.

क्या है मामला
सांगीपुर थाना अंतर्गत घर के अंदर सो रहे रिटायर्ड दरोगा को पुरानी रंजिश के चलते खिड़की से गोली मार दी गई. आधी रात को दरोगा को गोली मारने की घटना से हड़कंप मच गया. पेट वह हाथ में गोली लगने से घायल दारोगा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मामले में गांव के 5 लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. सांगीपुर थाना क्षेत्र के देवम पुर पूरब निवासी दिनेश चंद्र शुक्ला दारोगा के पद पर से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनके पिता स्वर्गीय राजाराम किसान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अमोला देवी विधायक रह चुकी हैं. दारोगा पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह परिवार के साथ प्रयागराज में रहते हैं. दो दिन पहले खेती किसानी वा गोशाला की देखभाल के सिलसिले में गांव आए थे. रात में घर के आगे के कमरे में सो रहे थे. आरोप है कि इस बीच गांव के पांच लोग पहुंचे और खिड़की से सो रहे दारोगा पर फायर झोंक दिया.

पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
आधी रात गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग पहुंचे तो दारोगा को खून से लथपथ देख सन्न रह गए. घायल दारोगा को लेकर सांगीपुर थाने पहुंचे, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मामले में पीड़ित की तहरीर पर गांव के उमाकांत तिवारी के सहित 5 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-मेड़ बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

दारोगा का आरोप
दरोगा का आरोप है की गोशाला में खेती बाड़ी की देखभाल के लिए उन्होंने आरोपियों को रखा था. कुछ दिन पहले आरोपियों ने गोशाला से मोटर व राशन गायब कर दिया, जिसके बाद आरोपियों से उनकी अनबन हो गई. इसके बाद से आरोपी उन्हें मार डालने की धमकी दे रहे थे. सांगीपुर एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है. दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details