प्रतापगढ़: जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के अंदर सो रहे रिटायर्ड दारोगा को रंजिश के चलते खिड़की से गोली मार दी गई. आधी रात रिटायर्ड दारोगा को गोली मारने की घटना से हड़कंप मच गया. पेट व हाथ में गोली लगने से घायल रिटायर्ड दारोगा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.
क्या है मामला
सांगीपुर थाना अंतर्गत घर के अंदर सो रहे रिटायर्ड दरोगा को पुरानी रंजिश के चलते खिड़की से गोली मार दी गई. आधी रात को दरोगा को गोली मारने की घटना से हड़कंप मच गया. पेट वह हाथ में गोली लगने से घायल दारोगा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मामले में गांव के 5 लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. सांगीपुर थाना क्षेत्र के देवम पुर पूरब निवासी दिनेश चंद्र शुक्ला दारोगा के पद पर से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनके पिता स्वर्गीय राजाराम किसान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अमोला देवी विधायक रह चुकी हैं. दारोगा पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह परिवार के साथ प्रयागराज में रहते हैं. दो दिन पहले खेती किसानी वा गोशाला की देखभाल के सिलसिले में गांव आए थे. रात में घर के आगे के कमरे में सो रहे थे. आरोप है कि इस बीच गांव के पांच लोग पहुंचे और खिड़की से सो रहे दारोगा पर फायर झोंक दिया.