प्रतापगढ़: BJP विधायक के रिश्तेदार छात्र का हुआ अपहरण, मचा हड़कंप - प्रतापगढ़ बीजेपी
12:44 October 24
प्रतापगढ़ कॉलेज में फीस जमा करने गया छात्र संदिग्ध अवस्था में हुआ लापता
प्रतापगढ़:प्रतापगढ़ कॉलेज में फीस जमा करने गया छात्र संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया. इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया. अपहृत छात्र सदर विधायक राजकुमार पाल का रिश्तेदार बताया जा रहा है. परिजन की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उधर छात्र के लापता होने के बाद से कॉलेज प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. अभी तक छात्र का कहीं सुराग नहीं लग सका है. पुलिस पूछताछ के आधार पर दबिश देने में लगी हुई है. वहीं सत्ता पक्ष के विधायक के रिश्तेदार होने की वजह से पुलिस पर मामले का राजफाश करने का अधिक दबाव है.
नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे ईश्वरनाथ गांव निवासी लल्लन पाल का सबसे छोटा बेटा अनुभव पाल चिलबिला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का अंतिम वर्ष का छात्र था. गुरुवार को सुबह वह घर से पैसा लेकर फीस जमा करने के लिए निकला, जिसके बाद से उसका कहीं भी पता नहीं चला. देर शाम तक जब अनुभव पाल घर नहीं लौटा तो घर वाले चिंतित होकर उसे खोजने लगे. कॉलेज में पूछताछ करने पर पता चला कि अनुभव का कॉलेज के कुछ साथी छात्रों से मारपीट हुई थी. इसके बाद से उसका पता नहीं चल सका है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्रों को हिरासत में लिया है.
सत्ता पक्ष के विधायक राजकुमार पाल के दबाव में पुलिस हर हाल में लापता छात्र के बारे में पूछताछ करने में लगी हुई है. वहीं पर इस वारदात के बाद कॉलेज प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है. छात्र के गायब होने के बाद से पीड़ित छात्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं.