उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोटेदार बांट रहे राशन

यूपी के प्रतापगढ़ में डीएम के निर्देश पर रायचंद्रपुर गांव में खाद्यान्न वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. साथ ही गांव में निगरानी समिति का गठन किया है. ग्राम प्रधान को इस निगरानी समिति का अध्यक्ष बनाया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोटेदार बांट रहे राशन.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोटेदार बांट रहे राशन.

By

Published : May 4, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: डीएम के निर्देश पर सड़वा चंद्रिका ब्लाक के अंतर्गत रायचंद्रपुर गांव में खाद्यान्न वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. डीएम के निर्देश पर गांव में निगरानी समिति संस्था गठित की गई. निगरानी समिति संस्था में आशा, आंगनबाड़ी, सफाईकर्मी समिति के सदस्य होंगे और ग्राम प्रधान इस समिति के अध्यक्ष होंगे.

ग्राम प्रधान ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. गांव में किसी को लॉकडाउन के दौरान परेशानी नहीं होने पाएगी. कोटे में खाद्यान्न वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए वितरित किया जा रहा है.

प्रधान का कहना है जॉब कार्ड धारक, अंत्योदय कार्ड धारक को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है. जिसके के पास राशन कार्ड नहीं है गरीब व्यक्ति हैं, उनको भी खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है.

ग्राम प्रधान का कहना है लॉकडाउन का सभी पालन करें. घर से बिल्कुल न निकलें. एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. समय-समय पर हाथ धोते रहें. समिति के सदस्यों का काम होगा कि सफाईकर्मी गांव में साफ सफाई का ध्यान देंगे. आशा का काम होगा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति आ रहा है तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना देंगी.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ः छात्र ने घर पर तैयार किया सैनिटाइजर, जरूरतमंदों को मिल रहा लाभ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details