प्रतापगढ़ :जिले के कंधई थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घर में सो रही किशोरी को पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने तमंचे के बल पर अगवा कर लिया. इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने किशोरी का अश्लील वीडियो भी बनाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पीड़िता के पिता का आरोप है कि पुलिस ने नामजद तहरीर मिलने पर भी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इधर, वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस थाने के दरोगा की तारीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस ने पीड़ित पिता से बदलवाई तहरीर
बता दें कि कंधई थाना क्षेत्र में एक गांव में सप्ताह भर पहले घर में सो रही किशोरी को तमंचे के बल पर पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर किशोरी का अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद उनके चंगुल से किसी तरह बचकर घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इस पर पीड़ित का परिवार कंधई थाने पहुंचा जहां पुलिस ने गैंग रेप का मुकदमा दर्ज करने की बजाय पीड़िता से तहरीर बदलवा कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ें :युवती ने शादी का बनाया दबाव, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप