उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म - दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक शादी का झांसा देकर तीन सालों से युवती से दुष्कर्म करता रहा. वहीं दो बार युवती के गर्भवती होने पर आरोपी युवक ने उसका गर्भपात भी करवा दिया. युवती का आरोप है कि युवक शादी के नाम पर उसके साथ इन करतूतों को अंजाम देता रहा, जिसको लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

थाना मानिकपुर
थाना मानिकपुर

By

Published : Nov 9, 2020, 6:08 PM IST

प्रतापगढ़ःजिले में प्रतापगढ़ में एक युवक शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करता रहा. दो बार युवती के गर्भवती होने पर गर्भ भी गिरवा दिया. युवती ने आरोपित किशोर वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

रिश्तेदारी में हुई मुलाकात
घटना जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र की है, जहां कौशाम्बी जनपद के एक गांव की रहने वाली युवती कुछ वर्ष पहले अपनी मौसी के घर आई थी. यहां उसके पड़ोस के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बना लिए. शादी करने की बात पर वह अपनी बहनों की शादी होने तक रुकने के लिए कहता था. इस बीच युवती दो बार गर्भवती हुई तो दोनों बार गर्भपात करवा दिया. युवक की बहनों की शादी भी हो गई. अब युवक का रिश्ता कहीं तय हो गया. इसके बाद भी वह शादी के लिए तैयार नहीं है. यह देख युवती सोमवार को मानिकपुर थाने पहुंच गई. युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि तीन साल से युवक उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. हर बार शादी का वादा करता है और अब वह दूसरी जगह रिश्ता बनाने जा रहा है.
फरार आरोपी युवक पर केस दर्ज
पुलिस मुकदमा दर्ज कर युवक के घर पहुंची पर वह फरार था. युवक के परिजन घटना की जानकारी से इनकार कर रहे हैं.

पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया था. सुबह दोनो पक्षों में इसको लेकर बातचीत हुई पर सुलह नहीं हो सकी. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. युवक की तलाश की जा रही है.

एसओ मानिकपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details