उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: लॉकडाउन के मद्देनज रमजान का पाक महीना आज से शुरू - प्रतापगढ़ समाचार

रमजान का पवित्र महीना आज से शुरू हो रहा है. यूपी के प्रतापगढ़ में कोरोना महामारी के बीच रमजान का यह महीना नियम और शर्तों के साथ बीतेगा. कोरोना वायरस को लेकर लोगों को घर पर रह कर ही इबादत करने के निर्देश दिए गए हैं.

ramadan 2020 news
रमजान का पवित्र महीना आज से शुरु

By

Published : Apr 24, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. शुक्रवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है. कोरोना संकट के बीच इस बार रमजान का माह कुछ नियम और शर्तों के तहत बीतेगा.

पाक रमजान माह की शुरुआत 24 अप्रैल को चांद का दीदार होने के बाद 25 अप्रैल को रोजा रखने से शुरू होगी. अप्रैल और मई की तपती गर्मी में रोजेदार 15 घंटे तक रोजे रखेंगे. पहला रोजा 14 घंटे 33 मिनट का होगा, जबकि इस रमजान में सबसे लंबा रोजा 15 घंटे 15 मिनट का होगा, जो माह रमजान का आखरी रोजा होगा.

माइनॉरिटीज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मौलाना ताजदार अहमद ने बताया कि इस बार मुकद्दस रमजान के रोजों का समय पहले असरे में कम तो आखरी असरे में अधिक होगा.

मौलाना ताजदार अहमद ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की अपील की. उन्होेंने कहा कि घर में ही लोगों को नमाज, तरावीह व इफ्तार का एहतिमाम करना होगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details