प्रतापगढ़: राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी आज शनिवार को पहली बार जनपद के लालगंज तहसील के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार बिजली कंपनियों को अडानी और अंबानी को बेचना है चाहती है इसके डर की वजह से बिजलीकर्मी हड़ताल कर रहे हैं.
प्रमोद तिवारी बोले, बिजली कंपनियों को अडानी-अंबानी को बेचना चाहती सरकार, इस डर से हो रही हड़ताल - राहुल गांधी की न्यूज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी की एक डॉक्यूमेंट्री दिखाते हुए उन पर जमकर हमला बोला. प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी तो सांसद हैं लेकिन नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने विश्व की धरती पर यह कहा कि पहले हिंदुस्तान में जो जन्म लेता था उसे हिंदुस्तानी कहने पर शर्म महसूस होती थी. उन्होंने कहा कि मैं जेपी नड्डा को कहना चाहता हूं कि हम भारत माता की संतान हैं. हमें गर्व है कि हम हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं.
सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रतिरोध वाले बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं गृह मंत्री से ज्यादा सीनियर हूं. उनसे ज्यादा बार में चुनाव जीता हूं. मुझ से ऊपर है इसलिए आदरणीय हैं लेकिन सदन में मैं तो लगातार देख कर आया हूं कि अध्यक्ष अपने पद पर आसीन नहीं होते कि भाजपा के मंत्री से लेकर साधारण सदस्य खड़े होकर हंगामा करने लगते हैं. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में कभी नहीं हुआ कि सत्तारूढ़ दल संसद न चलने दें.
विद्युत कर्मचारियों की चल रही हड़ताल पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार ने अबतक जितने वायदे किए हैं वह आज तक नहीं पूरे किए. प्रधानमंत्री ने घोषणा कर दी कि हर घर में बिजली लग चुकी है. कितने घर में लगी. हड़ताली बिजली कर्मचारियों को मेरी सलाह है कि वे जनता के प्रति जवाबदेह हो. उन्होंने कहा कि यह सरकार बिजली कंपनियों को अडानी व अंबानी को बेच देना चाहती है. उसी से डर कर ये हड़ताल हो रही है. यह क्या हो रहा है. सरकार 100 अडानी और पैदा करना चाहती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विपक्षियों पर हो रहे मुकदमे वाले बयान का प्रमोद तिवारी ने समर्थन करते हुए कहा कि जो विरोधी पक्ष बोलता है उसके यहां ईडी, सीबीआई, आईटी का दुरुपयोग होता है. यह मामला मैंने राज्यसभा में उठाया था.
ये भी पढ़ेंः UP Electricity Strike : यूपी में हड़ताल कर रहे 1332 संविदा कर्मियों की गई नौकरी, ऊर्जा मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी