प्रतापगढ़:कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी रविवार की शाम लालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी दलों की एकता का मुख्य उद्देश्य भाजपा के द्वारा देश की हर क्षेत्र में गिराई जा रही साख से उपजी चिन्ता को समाप्त करना है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद तथा सीमा सुरक्षा समेत महंगाई आदि मुद्दों पर मोदी सरकार असफल हो रही है. मोदी सरकार लगातार अपनी विफलताओं से बचने के लिए वास्तविक मुद्दों को दबाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार भावनात्मक मुद्दे उठाने में जिस तरह लगी रहती है, उससे यह जगजाहिर हो गया है कि वह संविधान की स्थापित मर्यादाओं के विपरीत जनता को भ्रमित कर रही है.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, देश की साख बचाने के लिए विपक्षी एकता की मजबूती आवश्यक - लालगंज पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़ के लालगंज में चुनावी जनसभा में पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि मोदी सरकार अपनी विफलताओं से बचने के लिए वास्तविक मुद्दों को दबाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है.
![कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, देश की साख बचाने के लिए विपक्षी एकता की मजबूती आवश्यक सांसद प्रमोद तिवारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18387411-thumbnail-16x9-banjaraa-1.jpg)
सांसद प्रमोद तिवारी
प्रमोद तिवारी ने किसानों के साथ सरकार की उपेक्षा का हवाला देते हुए कहा कि छुट्टा मवेशियों से किसान की फसल बर्बाद हो रही है. सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी तो दूर उसकी आमदनी की बढ़तरी तक के हर रास्ते पर महंगाई और फसल की असुरक्षा का बोझ लाद चुकी है. सांसद प्रमोद तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए सोनिया गांधी के प्रति कर्नाटक में भाजपा विधायक के द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर जनता के बीच नारी शक्ति के अपमान के मुद्दे पर मजबूती से पक्ष रखने को कहा.