प्रतापगढ़: प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सारी पार्टियां चुनावी शंखनाद कर चुकी हैं. जहां बसपा ब्राम्हणों को लुभाने के लिए जिले-जिले में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है वहीं अखिलेश यादव साइकिल यात्रा निकालकर सपा की ताकत दिखा रहे हैं. इसी क्रम में कुंडा के बाहुबली विधायकरघुराज प्रताप सिंहउर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal loktantrik)भी प्रदेश भर मेंजनसेवा संकल्प यात्रा(janseva sankalp yatra) निकालने जा रही है. इस चुनावी यात्रा की शुरुआत बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह मंगलवार यानी कल सुबह 9 बजे कुंडा के बेंती महल से करेंगे.
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का प्रतापगढ़ सहित पूर्वांचल में अच्छा-खासा वर्चस्व है. इस बार वे भी रामलला के दर्शन के बाद प्रदेशव्यापीजनसेवा संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे. अयोध्या के सिए वे मंगलवार यानी कल सुबह 9 बजेकुंडा के बेंती महल से प्रस्थान करेंगे. जनसेवा संकल्प यात्रा प्रतापगढ़, सुलतानपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी.यहां राजा भैया रामलला (ram lalla)और हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन करेंगे. जनसेवा संकल्प यात्रा(janseva sankalp yatra) के बहाने राजा भैया(raja bhaiya) पूरे प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए जनता से आशीर्वाद मागेंगे. इस यात्रा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ खुद राजा भैया भी मौजूद रहेंगे.बता दें कि इससे पहले बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा ने भी अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद ब्राह्मण महासम्मेलन की शुरुआत की थी.
राजा भैया की जन सेवा संकल्प यात्रा से प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. मीडिया से बातचीत करते हुए राजा भैया ने बताया कि 30 नम्बर 2018 को जनसता दल लोकतान्त्रिक पार्टी की स्थापना हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते पार्टी की यात्राएं, जनसभाएं,रैली आदि का आयोजन और पार्टी का प्रचार-प्रसार नहीं हो सका था. अब जब प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप कम हो गया है. ऐसे में अब यात्रा,रैली और जनसभाएं आरम्भ की जाएंगी. पूरे प्रदेश में जनसेवा संकल्प यात्रा निकालकर जनसंपर्क किया जाएगा. अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद प्रदेशव्यापी यात्रा का शुभारंभ होगा. राजा भैया ने बताया कि उनकी भगवान श्रीराम में अटूट निष्ठा है, अपने जीवन में अभी तक जो भी काम किया है प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेकर ही किया है. इसलिए अयोध्या से यह यात्रा शुरू होगी.