प्रतापगढ़:जिले के रहने वाले अभिनेता अनुपम श्याम की तबीयत खराब चल रही है. मुंबई के लाइफ लाइन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि अनुपम श्याम बैंडिट क्वीन, लज्जा, स्लमडॉग मिलेनियर जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं. टीवी धारावाहिक प्रतिज्ञा में उन्होंने ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाया है.
प्रतापगढ़: अभिनेता अनुपम श्याम की मदद के लिए राजा भैया ने दिए 5 लाख - प्रतापगढ़ अभिनेता अनुपम श्याम
यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले फिल्म अभिनेता व टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा की हालत नाजुक बनी हुई है. वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में राजा भैया ने पांच लाख रुपए भेजकर अभिनेता की मदद की है.
अनुपम श्याम किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित हैं. डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है. लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इलाज में दिक्कत आ रही थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद की भी अपील की थी. जानकारी होने पर लोग उनकी मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. सिने अभिनेता सोनू सूद व मनोज बाजपेयी के साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.
एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा ने बताया कि राजा भैया ने इलाज के लिए पांच लाख रुपये उन्हें भेज दिए हैं. वहीं अनुपम श्याम ओझा के भाई कंचन ओझा ने राजा भैया को धन्यवाद ज्ञापित किया है. दूसरी तरफ अभिनेता अनुपम की बीमारी जल्द ठीक हो जाए, जिले के लोग दुआएं कर रहे हैं.