उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों को समझाने पहुंचे राजा भैया - व्यापारी अचानक गायब

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से लापता व्यापारी का शव कानपुर में मिलने के बाद परिजनों ने कुंडा में बवाल कर दिया. इसके बाद परिजनों को समझाने पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी पहुंचे. कुंडा कस्बे का व्यापारी बुधवार से लापता था, इसके संबंध में परिजनों ने कुंडा कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

राजा भैया
राजा भैया

By

Published : Dec 5, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 8:05 PM IST

प्रतापगढ़ः कुंडा कस्बे से लापता व्यापारी का शव कानपुर में मिलने के बाद कस्बे के लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना के बाद पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस दौरान राजा भइया ने पीड़ित परिवार को तुरंत 1 लाख रुपये की नकद सहायता भी दी.

समझाने पहुंचे राजा भैया.

बीते बुधवार को कुंडा कस्बे से दुकान के लिए निकला व्यापारी अचानक गायब हो गया. शाम तक न आने पर परिजनों ने कुंडा कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी थी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि गुरुवार को कानपुर में व्यापारी का शव पाए जाने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. कानपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव शुक्रवार की शाम कुंडा पहुंचा.

वहीं शनिवार को परिजनों ने शव को सड़क रखकर जाम लगा दिया. परिजनों की मांग थी कि त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए. सूचना के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और एक लाख नकद सहायता राशि भी दी. राजा भइया ने कड़ी कार्रवाई का परिजनों को आश्वासन दिलाया है.

इसे भी पढ़ेंः- प्रतापगढ़ से गायब युवक का शव कानपुर में बरामद

बता दें कि कानपुर जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के बारीगांव में युवक का अधजला शव बरामद हुआ था. गायब होने के बाद न तो किसी ने फिरौती मांगी न ही कोई अन्य बात सामने आई. वहीं मौके से बाइक भी युवक की बरामद हुई थी, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक खुद से कानपुर गया था या उसकी बाइक कोई चलाकर ले गया था. वहीं राजा भइया के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

Last Updated : Dec 5, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details