प्रतापगढ़ः लगातार बढ़ रही महंगाई लोगों की जेब पर बड़ा असर डाल रही है. मौजूदा दौर में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं खाद्य तेल और दालों के भाव आसमान छू रहे हैं. इन दिनों अरहर और मटर की दाल की कीमतों में उछाल आया है. बीते 15 दिनों में करीब 25 रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में दाल खाने के शौकीनों की रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने व्यापारियों से बातचीत कर बाजार का हाल जाना.
खुदरा व्यापारी अताउल्ला ने बताया कि बीते 15 दिनों में अरहर के दाल के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इन दिनों बाजार में अरहर की दाल 95 रुपये से बढ़कर 120 रुपये में बिक रही है. यदि लगातार दामों में बढ़ोतरी होती रही तो ग्राहक दाल खाने से गुरेज करेंगे. उन्होंने बताया कि अरहर की दाल के साथ-साथ उड़द और अन्य दालों के भाव बढ़ रहे हैं, हालांकि कुछ दालों के दाम में गिरावट भी दर्ज की गई है.