प्रतापगढ़: योगी सरकार की सख्ती के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इसी क्रम में पट्टी थाना क्षेत्र से 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
प्रतापगढ़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार को पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बमदाश के पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया है.
एसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. इसी क्रम में मंगलवार को पट्टी पुलिस को मुखबिर से जगदीशपुर मोड़ के पास एक अभियुक्तों के होने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख दोनों अपराधी मौके से भागने लगे.
इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके आपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मुकेश मंगता खनिक सराय सलाहपुर थाना पट्टी जनपद का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, इनके पास से एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.