प्रतापगढ़: पूरे देश में लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में हैं. ऐसे में कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों को लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क है. जेठवारा के कटरा गुलाब सिंह के रहने वाले सतीश अग्रहरि तीन दिन पहले मुम्बई से लौटे थे. वह शुगर के मरीज हैं. साथ ही उन्हें दस्त भी हो रही थी. स्थानीय सीएचसी में इलाज के बाद आराम नहीं मिला तो वह कटरा गुलाब सिंह में मौजूद आरोग्य निकेतन में इलाज करवाने पहुंचे. इलाज के दौरान चिकित्सक ने कोरोना का मरीज बता दिया. यह इलाके में अफवाह फैल गई कि सतीश कोरोना वायरस की चपेट में हैं.
शुगर मरीज को बताया कोरोना सक्रंमित, प्रतापगढ़ का नर्सिंग होम सील
यूपी के प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की अफवाह फैलाने वाले नर्सिंग होम को सील किया गया है. नर्सिंग होम के डॉक्टर ने शुगर और दस्त के मरीज को कोरोना सक्रंमित बताया था. डिप्टी सीएमओ और उनकी टीम ने नर्सिंग होम सील कर दिया है.
कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने पर प्राइवेट नर्सिंग होम सील.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में कोरोना को लेकर दिखा अंधविश्वास, महामारी को बताया देवी का श्राप
मामले की जानकारी स्वास्थ महकमे को हुई तो स्वास्थ महकमे की टीम सतर्क हो गई. टीम मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. एसके सिंह के नेतृत्व में पहुंची तो जांच के बाद मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए. जिला प्रशासन ने अफवाह फैलाने वाले प्राइवेट अस्पताल आरोग्य निकेतन को सील कर दिया. वहीं अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज करने की बात कही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST