उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अचानक बिगड़ी कैदी की तबीयत, उपचार के दौरान तोड़ा दम - up latest news

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला कारागार में एक कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गई. पुलिस प्रशासन ने उसे आनन फानन उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कैदी ने दम तोड़ दिया. वहीं कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

उपचार के दौरान तोड़ा दम
उपचार के दौरान तोड़ा दम

By

Published : Oct 10, 2021, 7:16 AM IST

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की जिला जेल में एक कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसने उपचार के दौरान प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. वहीं, कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, शनिवार को जिला कारागार में हत्या के मामले में कारावास की सजा काट रहे कैदी रमा शंकर पुत्र तीरथ पाल ओझा, करवकपुर जेठवारा थाना का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी देर रात अचानक हालत खराब हो गई. रमाशंकर को बैरक से निकालकर कारागार के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. करीब एक घंटे तक जिला मेडिकल कॉलेज में उपचार मिलने के बाद भी कैदी की हालत में सुधार नहीं हुआ तो प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- हत्या का खुलासा: चोरी का विरोध करने पर की गई थी नौकर की हत्या, तीन गिरफ्तार

वहीं बताया जा रहा है कि कैदी को उल्टी-दस्त और ब्लड प्रेशर-लो की शिकायत हुई थी. मृतक कैदी रमाशंकर 6 साल पहले जेल आया था. जिसे हत्या के एक मामले में कारावास की सजा सुनाई गई थी और पिछले 6 सालों से प्रतापगढ़ जिला कारागार में ही बंद था. वहीं, नगर कोतवाल ने बताया कि कैदी को उल्टी-दस्त और ब्लड प्रेशर की दिक्कत हुई थी, जिसके बाद मेडिकल कालेज में उसे भर्ती कराया गया था उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details