प्रतापगढ़: कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन से लोगों की जिंदगी में बड़े बदलाव आए हैं. लंबे समय तक जारी तालाबंदी से अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है. पूरे विश्व के साथ भारत भी आर्थिक मंदी का शिकार है. इस मंदी का असर प्रतापगढ़ जिले के प्रिंटिंग प्रेस, फ्लैक्स और होर्डिंग बनाने वाले कारोबारियों पर भी पड़ा है. लॉकडाउन से कारोबार चौपट हो गया है. आलम यह है कि मकान का किराया और कामगारों को वेतन देना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि कोरोना काल में न तो कोई फ्लैक्स बोर्ड के ऑर्डर दे रहा है और न ही कार्ड छपवा रहा है. ऐसे में कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.
कोरोना काल में प्रिंटिंग प्रेस और फ्लैक्स बनाने वाले कारोबारियों पर दोहरी मार पड़ रही है. कोरोना संकट में शादी सहित अन्य बड़े आयोजनों पर रोक है. लिहाजा लोग कार्ड नहीं छपा रहे हैं. वहीं जब अनलॉक में काम शुरू हुआ तो प्रिंटिंग इंक और प्लास्टिक के दाम बढ़ जाने से कार्य प्रभावित हो रहा है. कर्मचारियों का वेतन, बिजली बिल, लोन सहित अन्य खर्च निकालना मुश्किल हो गया है.