प्रतापगढ़: जनपद के सरकारी अस्पतालों में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बंद होंगे. प्रदेश सरकार ने सीएमओ को पत्र भेजकर अस्पताल परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का लाइसेंस निरस्त होने का आदेश दिया है. ऐसे में अब मरीजों को सरकारी अस्पतालों से सस्ती दर पर दवाएं नहीं मिल सकेंगी. चिकित्सकों की सलाह के बाद उन्हें बाजार से ही दवा खरीदनी पड़ेगी. शासन के आदेश के बाद जन औषधि केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया है.
स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार जिले में सात प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का संचालन हो रहा है. इनमें से जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल और रानीगंज अस्पताल परिसर में ही जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं. बाकी अस्पताल गेट पर तो कहीं बाजार में खुले हैं. इन केंद्रों पर मरीजों को कम दामों में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करानी थीं, लेकिन ज्यादातर औषधि केंद्र संचालक बाहर से दवाएं बेच रहे हैं और मरीजों को पूरी दवाएं भी उपलब्ध नहीं कराई का रही है.