उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः सब्जी मंडी में आलू-प्याज के दाम आसमान पर, ये चल रहा रेट - गल्ला मंडी

यूपी के प्रतापगढ़ में इन दिनों सब्जियों के दामों में भी उछाल आ गया है. सब्जी मंडियों में आलू 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं प्याज की कीमत भी 30 से अब सीधे 40 रुपये किले तक पहुंच गई है. देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश का असर प्याज की आपूर्ति पर पड़ा है. इस वजह से बीते एक महीने के दौरान प्याज के दाम दोगुने हो चुके हैं.

pratapgarh news
दोगुने हुए सब्जियों के दाम

By

Published : Sep 26, 2020, 10:13 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले के सब्जी मंडी में खाने-पीने की जरूरत के सामान अब महंगे हो रहे हैं. सब्जियों के दामों में भी उछाल आ गया है. सब्जी मंडी में आलू 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं प्याज की कीमत भी 30 से 40 रुपये किले तक पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश का असर प्याज की आपूर्ति पर पड़ा है. इस वजह से बीते 1 महीने के दौरान प्याज के दाम दोगुने हो चुके हैं. आलू और प्याज की इस महंगाई का असर सबसे ज्यादा मेहनत मजदूरी करने वाले गरीबों पर पड़ा है. इस महंगाई की वजह से लोगों के घर का बजट भी बिगड़ चुका है.

सब्जियों के बढ़े दाम से परेशान लोग
कोरोना महामारी की वजह से रोजगार कम हुए हैं, बेरोजगारी बढ़ी है. इसके बाद अब महंगाई लोगों को परेशान कर रही है. इन दिनों आम आदमी सबसे ज्यादा सब्जियों की महंगाई से परेशान है. लॉकडाउन के दौरान सब्जियां काफी सस्ती थीं. वहीं इन दिनों 200 रुपये में मुश्किल से एक दिन की सब्जियां मिल पा रही हैं. इस बढ़ती हुई महंगाई में आलू-प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों को ज्यादा परेशान कर रखा है. प्रतापगढ़ में आलू 40 से लेकर 50 रुपये किलो तक बिक रहा है.

प्रभावित हो रहा कारोबार
वहीं प्याज के दाम भी अब 40 रुपये किलो तक पहुंच रहे हैं. सब्जी विक्रेता आशीष ने बताया कि सब्जियों की महंगाई की वजह से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है. नया आलू 60 रुपये किलो तक जा पहुंचा है. प्याज का दाम 40 है. अब लोग महंगी सब्जियों के कारण कम खरीद रहे हैं. प्रतापगढ़ रोड स्थित गल्ला मंडी में प्याज के फुटकर विक्रेता रंजीत ने बताया कि इन दिनों नासिक से प्याज आ रही है. पिछले 1 महीने में प्याज के दाम में 15 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि बेंगलुरु में बारिश के कारण प्याज की आपूर्ति प्रभावित हुई है.

वहीं मंडी में इन दिनों प्याज के दाम 2500 से लेकर 2800 रुपये प्रति कुंतल है. खरीदारी करने सब्जी मंडी पहुंचे राम प्रकाश शर्मा बताते हैं कि इन दिनों प्याज से ज्यादा आलू की महंगाई उन्हें परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि इन दिनों सब्जी महंगी जरूर है, लेकिन खाना-पीना किसी तरह चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details