प्रतापगढ़: एक तरफ जहां कोरोना महामारी ने आम लोगों का जीना मुश्किल किया है, वहीं अब सब्जियों और खाद्य पदार्थों की महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. इन दिनों बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं खाद्य पदार्थों के दामों में भी काफी इजाफा हुआ है. खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने के कारण मध्यम वर्ग से लेकर मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब लोगों पर इसका सबसे ज्यादा असर हुआ है.
मुख्य बिंदु
- सब्जियों और खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी.
- बारिश के चलते सब्जियों की खेती में हुआ नुकसान
- मध्यम वर्ग और मेहनत मजदूरी करने वाले परेशान.
बढ़े सब्जियों के दाम
दरअसल, जिले में भारी बारिश के चलते सब्जियों की खेती में काफी नुकसान हुआ है. इसका असर यह हुआ कि इन दिनों बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे. पहले जहां सबसे सस्ता आलू हुआ करता था, वह भी इन दिनों बाजार में 35 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जी मंडी में हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. परवल 80 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर 60 रुपये किलो और मिर्च 100 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं सबसे महंगा धनिया 300 रुपये किलो बिक रहा है.