उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारी योजना बनाएं: डीएम - कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्धारित लक्ष्य की कार्य योजना बनाकर शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों को दिए.

उपजिलाधिकारियों को दिया निर्देश
उपजिलाधिकारियों को दिया निर्देश

By

Published : Feb 9, 2021, 2:45 PM IST

प्रतापगढ़ :जिले के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की गई. बैठक में वाणिज्य कर विभाग की वसूली 61 प्रतिशत मिली. इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य को निर्देश दिया कि इसकी साप्ताहिक समीक्षा करें. साथ ही उपायुक्त वाणिज्य कर अधिकारी को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत वसूली के लिये कार्ययोजना उपलब्ध कराएं.

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए

बैठक में पंजीयन विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे छूट गए गाटों को अधिसूचित कराया जाए. सहायक महानिरीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि शत प्रतिशत वसूली कर ली जाएगी. जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टाम्प कमी से सम्बन्धित लंबित मामलों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए.

जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

आबकारी विभाग की वसूली 58 प्रतिशत पाई गई. जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि लक्ष्य की पूर्ति जल्द से जल्द की जाए. उन्होने अधिक मूल्य पर बिक्री करने एवं नकली शराब के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. परिवहन विभाग की समीक्षा में 50 प्रतिशत वसूली मिली. एआरटीओ के प्रतिनिधि ने बताया कि गाड़ियों की बिक्री कम होने से टैक्स वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है. इसके बाद जिलाधिकारी ने एडीएम को वाहन डिलरों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया.

अधिशासी अधिकारियों को दिए ये निर्देश

नगरीय निकाय में 51 प्रतिशत वसूली मिली है. जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निकायों की आय बढ़ाने के लिए जलकर, गृहकर, दुकानों की नीलामी आदि स्रोतों से वसूली की बढ़ाई जाए, ताकि निकायों को वित्तीय लाभ हो सके. खनन विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन भट्ठों ने अभी तक रायल्टी नहीं जमा की है, उनके विरुद्ध अभियान चलाया जाए.

राजस्व वसूली में शिथिलता पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इसलिए राजस्व वसूली के लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति की जाए. बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्रभूषण वर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details