प्रतापगढ़: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इन पंचायतों के दावेदार भी चुनाव को लेकर अपने-अपने इलाकों में तैयारियां कर रहे हैं. हालांकि पंचायत चुनाव की तारीख की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है. पंचायतों के इस बार के नए परिसीमन के बाद ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों की सूची जारी कर दी गई है.
प्रतापगढ़ में जिला पंचायत सदस्य की 57, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 1434, ग्राम पंचायत सदस्य की 14923 और ग्राम प्रधान के 1193 पदों पर निर्वाचन होना है. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष के एक पद और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के 17 पदों पर अपरोक्ष रूप से निर्वाचन होना है. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के कुल 26,200,52 मतदाता करेंगे.
पंचायत चुनाव की डेमोग्राफिक रिपोर्ट परिसीमन के बाद यह हुआ बदलाव परिसीमन के बाद इस बार जिले में कुछ बदलाव हुआ है. जहां 2015 के चुनाव में ग्राम पंचायत की 1255 सीटों में 62 सीट इस बार कम हुई हैं. इसकी संख्या घटकर 1193 रह गई है. वहीं, ग्राम पंचायतों के जहां 2015 में 1255 वार्ड थे वहीं यह घटकर इस बार 1193 बचे हैं. वहीं क्षेत्र पंचायत के वार्ड 1526 से घटकर इस बार 1434 रह गए हैं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य के वार्डों में 61 मे घटकर 57 हुआ है. 57 वार्डों पर ही इस बार भी चुनाव होना है. इसके क्षेत्र पंचायत 92 सीटों पर चुनाव होना है. यहां 17 सीटों में ही ब्लाक प्रमुख का चुनाव होना है.