उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने की कोटेदार की शिकायत - कोटेदार ने ग्रामीणों के साथ की अभद्रता

यूपी के प्रतापगढ़ में ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटौली और अभद्रता का आरोप लगाया हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने मामले की शिकायत की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

कोटेदार ने की ग्रामीणों के साथ अभद्रता
कोटेदार ने की ग्रामीणों के साथ अभद्रता

By

Published : Apr 25, 2020, 6:01 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद तहसील क्षेत्र के खरगपुर गांव के कई लोगों ने कोटेदार पर घटतौली, मूल्य से अधिक धनराशि लेने के साथ ही उपभोक्ताओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

कोटेदार पर अभद्रता करने का आरोप
कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान किसी भी ग्रामीण को राशन आदि की दिक्कत न हो. इसके लिए प्रदेश सरकार ने ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को नि:शुल्क चावल देने का निर्णय लिया है. साथ ही पंजीकृत श्रमिकों, मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को प्रति तीन महीने तक नि:शुल्क राशन देने की घोषणा की है.

कोटेदार ने की ग्रामीणों के साथ अभद्रता

लेकिन लालगंज तहसील क्षेत्र के खरगपुर गांव के लोगों ने कोटेदार पर अगूंठा लगवाने के बाद भी राशन न देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप हैं कि कोटेदार ने उनसे अभद्रता की. साथ ही वो निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि लेता है.

कोटेदारों की शिकायतपर नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि मामले को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन इस मामले की न तो कोई जांच हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई.

लिखित शिकायती पत्र मिलने के बाद की जाएगी कार्रवाई

मामले की जानकारी फोन के द्वारा दी गई है, लेकिन लिखित शिकायत अभी नहीं मिली है. जैसे ही लिखित शिकायती पत्र प्राप्त होगा मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
- बीके प्रसाद, उपजिलाधिकारी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details