प्रतापगढ़: जनपद तहसील क्षेत्र के खरगपुर गांव के कई लोगों ने कोटेदार पर घटतौली, मूल्य से अधिक धनराशि लेने के साथ ही उपभोक्ताओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
कोटेदार पर अभद्रता करने का आरोप
कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान किसी भी ग्रामीण को राशन आदि की दिक्कत न हो. इसके लिए प्रदेश सरकार ने ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को नि:शुल्क चावल देने का निर्णय लिया है. साथ ही पंजीकृत श्रमिकों, मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को प्रति तीन महीने तक नि:शुल्क राशन देने की घोषणा की है.
लेकिन लालगंज तहसील क्षेत्र के खरगपुर गांव के लोगों ने कोटेदार पर अगूंठा लगवाने के बाद भी राशन न देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप हैं कि कोटेदार ने उनसे अभद्रता की. साथ ही वो निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि लेता है.