उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में कोरोना को लेकर गंभीर नहीं परिवहन विभाग

प्रतापगढ़ परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता के लिए लगाए गए बैनर के ठीक नीचे शुद्ध पेयजल की टोटियां लगी हैं, लेकिन इसी के नीचे गंदगी फैली हुई है. यहां न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है और न ही कोरोना के प्रति यात्रियों को जागरूक करने वाला कोई कर्मचारी है.

pratapgarh transport department careless about coronavirus
कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है प्रतापगढ़ रोडवेज

By

Published : Mar 20, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ःकोरोना वायरस को लेकर सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. वहीं जिले में परिवहन विभाग इस संक्रामक बीमारी को लेकर उदासीन है. ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में सामने आया कि परिवहन विभाग महज दो बैनर लगा कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है.

प्रतापगढ़ जिले में कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है परिवहन विभाग.

परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता के लिए लगाए गए बैनर के ठीक नीचे शुद्ध पेयजल की टोटियां लगी हैं, लेकिन इसी के नीचे गंदगी फैली हुई है. यहां न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है और न ही कोरोना के प्रति यात्रियों को जागरूक करने वाला कोई कर्मचारी है.

पढ़ें-कोरोना का खौफ: बायोमेट्रिक सिस्टम के कारण राशन लेने से कतरा रहे उपभोक्ता

इस संबंध में जब हमने एआरएम से बात करने की कोशिश की तो उनके ऑफिस में ताला लगा मिला. विकास नगर डिपो के ड्राइवर ने बताया कि कोरोना के चलते यात्री ही नहीं निकल रहे हैं. हमारी आमदनी घटकर आधी हो गई है. आमदनी जहां पहले 18,000 रुपये थी, वहीं अब महज सात से आठ हजार रह गई है.

बता दें कि जिले में कोरोना को लेकर स्वास्थ महकमा पूरी तरह उदासीन है. अस्पतालों में सैनेटाइजर नहीं हैं. बिना मास्क सफाई कर्मी अस्पताल में सफाई कर रहे हैं. वार्डों में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मरीजों के बेड की चादर मानक के अनुरूप सैनेटाइज नहीं की जा रही है. मरीजों के बर्तन व खाने में भी साफ-सफाई की जानबूझकर अनदेखी की जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details