प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल को 'वीरता का पुलिस पदक' से सम्मानित किया गया. आपको बता दें, 02 जुलाई 2019 को मुजफ्फरपुर नगर कोर्ट में पेशी पर आये, कुख्यात अपराधी रोहित साण्डू को उसके साथियों द्वारा छुड़वा लिया गया था. इस घटना में एक उपनिरीक्षक की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी.
दिनांक 16.07.2019 को उक्त कुख्यात अपराधी रोहित साण्डू व उसके एक साथी राकेश यादव को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था. राष्ट्रपति महोदय द्वारा 15 अगस्त 2020 को इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को “वीरता का पुलिस पदक” प्रदान किया गया था. आज 02.10.2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल को 'वीरता का पुलिस पदक' से अलंकृत किया गया.
2015 बैच के आईपीएस हैं सतपाल अंतिल
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल मूल रूप से सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं. वे वर्ष 2015 बैच के आईपीएस हैं. ट्रेंनिग के दौरान पहली पोस्टिंग एएसपी मेरठ के रूप में हुई. उसके बाद एसपी सिटी मुजफ्फरनगर रहे. फतेहपुर जनपद में बतौर पुलिस अधीक्षक सात माह तक कार्यभार संभाला.