उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मजबूत करना है संकल्प: विधायक राजकुमार पाल - sadar mla rajkumar pal

प्रतापगढ़ जिले के सदर सीट से विधायक अपना दल एस के राजकुमार पाल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है. विधायक ने कहा कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे कि टिकट किसको मिलेगा.

जानकारी देते सदर विधायक राजकुमार पाल
जानकारी देते सदर विधायक राजकुमार पाल

By

Published : Sep 12, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 2:23 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के सदर सीट से विधायक अपना दल (एस) के राजकुमार पाल ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बताया कि पार्टी तैयारी में जुटी हुई है. यह राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगी कि किसको टिकट मिलेगा, किसका टिकट काटना है. मैं किसी पर भी टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.

जानकारी देते सदर विधायक राजकुमार पाल
सदर सीट से विधायक राजकुमार पाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर के अपना दल राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल अपने विधायक व जिला अध्यक्षों के साथ लगातार बैठक कर चुनाव पर चर्चा कर रही हैं. हर महीने की 7 तारीख को पार्टी की बैठक होती है, जिसमें बीते दिनों ही पार्टी की मासिक बैठक लखनऊ में संपन्न हुई थी. इसमें अपना दल राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल बैठक में शामिल हुईं थीं. विधायक राजकुमार पाल ने बताया कि हम लोगों ने बूथ स्तर से लेकर पूरे जनपद तक संगठन को धार देने का काम हमारी बहन अनुप्रिया पटेल जी कर रही हैं. उसी मद्देनजर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, फिर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई है, फिर दूसरे दिन 7 तारीख को पूरे प्रदेश की जिला अध्यक्षों के साथ बैठक हुई है. टिकट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी का निर्णय है कि किसे टिकट देना है, किसे नहीं देना है. यह वही तय करेंगी हम इस पर टीका टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.
Last Updated : Sep 12, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details