प्रतापगढ़ः जनपद में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया.एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौक पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Road Accident: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, पिता-पुत्र की मौत
प्रतापगढ़ में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी दी. इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार थाना जगतपुर क्षेत्र के मलपुर बरेठा गांव निवासी दिनेश पटेल (60) अपने बेटे सुनील पटेल (35) के साथ बाइक से पौत्र श्रेयांश (4) को लेकर इलाज के लिए अमेठी के गौरीगंज गए थे. इलाज कराकर वापस लौटते समये प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र के आहड़ बीहड़ गांव के पास उनकी बाइक में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया. ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 4 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा ने बताया कि जिला रायबरेली के थाना जगतपुर इलाके एक गांव निवासी दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जबकि एक 4 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने घायल बच्चे के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगीपुर में भर्ती कराया. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कन्नौज और लखनऊ में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत